देहरादून: नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई

देहरादून। सेलाकुई स्थित बीहाईव कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्त शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक डॉ मनोज ने की। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत गाए।

इस मौके पर डॉ. राघवेन्द्र कौशिक ने नशे से होने वाले दुश्परिणामो और भारत सरकार के नशामुक्ति अभियान की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में डॉ भारती रावत ने सभी को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।

इस मौके पर निदेशक डॉ मनोज डीन नवीन कठैत, सहायक निदेशक अकुर शर्मा, लाल जी अस्थाना, आर्युवेद प्रधानाचार्य डॉ कंवलजीत सिंह आहूजा, नर्सिंग प्राचार्या डॉ वेनूलता सक्सेना, शिक्षा सकाय की प्रधानाचार्या डॉ सगी बसल व विभागों के सदस्य मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल