पूरनपुर-पीलीभीत। केंद्रीय मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र पूरनपुर का दौरा करते हुए जन समस्याओं को सुना और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। पूरनपुर पहुंचने पर भाजपा विधायक ने पदाधिकारी के साथ केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।
भाजपा के केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांव का दौरा किया। जनसंपर्क कार्यक्रम में जनसुनवाई की और अधिकारियों को निर्देशित किया। माधोटांडा के लोगों ने सांसद जितिन प्रसाद को 18 मांगों को लेकर पत्र सौंपा है।
सांसद को दिए पत्र में बताया पूरनपुर विकास खंड को विभाजित कर वर्ष 2016 में माधोटांडा को नवसृजित विकास खंड बनाया गया था जिसमें 6 न्याय पंचायत एवं 63 गांवों को शामिल किया गया था। माधोटांडा विकास खंड लगभग डेढ़ साल तक ग्राम पंचायत माधोटांडा के जूनियर हाईस्कूल के भवन में अस्थाई रूप से संचालित होता रहा जिससे क्षेत्रीय जनता को बहुत लाभ मिला था पर जून 2018 में नवसृजित माधोटांडा विकास खंड को फ्रीज कर दिया गया जिससे क्षेत्र का विकास रुक गया और क्षेत्रीय जनता को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
आप से निवेदन है कि माधोटांडा विकास खंड पुनः से संचालित करवाने की मांग की। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार कुल जनसंख्या 12021 है अब वर्तमान में लगभग 28000 है। जिसमें सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे पुलिस थाना, विद्युत वितरण खण्ड, पवित्र गोमती उद्गम तीर्थ स्थल, वन रेंज कार्यालय, आदि है। माधोटांडा पूरनपुर खटीमा मार्ग पर मुख्य जनपदीय मार्ग पर स्थित है। वर्ष 2020 में माधोटांडा को नगर पंचायत बनाये जाने की प्रबल संस्तुति जिला प्रशासन द्वारा की गई। मांग पत्र में माधोटांडा को नगर पंचायत का दर्जा दिलवाने,
माधोटांडा में कोई भी राजकीय एवं गैर राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कालेज शामिल हैं। जनपद के पर्यटन स्थल गोमती उद्गम तीर्थ स्थल, चूका पिकनिक स्पॉट, बाइफरकेशन वह पीटीआर भी जाते हैं। पर्यटकों व श्रद्धालुओं को ठहरने को माधोटांडा में एक पर्यटन विश्राम गृह बनवाने की मांग। माधोटांडा खटीमा मार्ग पर स्थित है यहां गोमती गेट से खारजा नहर पुल तक एवं गांव में रोशनी हेतु सोलर पैनल स्टैंड लगवाने को कहा।
आदि गंगा माँ गोमती उद्गम तीर्थ स्थल माधोटांडा नगरी में स्वागत प्रवेशद्वार बनवाने की मांग। माधोटांडा से पूरनपुर, पीलीभीत, दिल्ली, लखनऊ, बरेली, उत्तराखंड की योजना सैकड़ों लोग आवागमन करते हैं उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए माधोटांडा में एक रोडवेज बस स्टैंड बनवाने की मांग भी उठाई गई। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा विधायक बाबूराम पासवान, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता, जिला मंत्री अनुराग अग्निहोत्री, निर्भय सिंह, राममूर्ति सिंह आदि मौजूद रहे।