बरेली: भाजपा सरकार नौजवान और छात्र विरोधी है:अरविंद यादव

भास्कर ब्यूरो बरेली। भाजपा सरकार नौजवान और छात्र विरोधी है क्योंकि इस सरकार के कार्यकाल में नौकरी से सम्बंधित परीक्षा के अधिकांश पेपर लीक हुए और साथ ही नीट जैसी परीक्षा के पेपर लीक हुए हैं इससे बेरोजगार युवाओं और मेधावी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। समाजवादी पार्टी इन अव्यवस्थाओं के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक अपना विरोध दर्ज कर रही है। 

समाजवादी यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद यादव यहां सिविल लाइंस स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश स्तर पर नौजवान और छात्र को जागरूक करने के अभियान शुरू किया है इसके चलते सभी इंटर कॉलेज और डिग्री कालेजों में छात्र-छात्राओं से जनसंपर्क किया जायेगा और उनको सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया जाएगा। 

इसके अलावा सदस्यता अभियान और वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, मयंक शुक्ला, प्रमोद यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें