बरेली: देश का स्वर्णिम भविष्य मेधावी विद्यार्थियों द्वारा ही संभव- बेबी रानी मौर्य

बरेली: अनुशासित जागरूक और सजग मेधावी छात्रों द्वारा ही देश का स्वर्णिम भविष्य संभव है। यह कहना है उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल और यूपी की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य का। वे बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मेधावी छात्र होने पर आप सम्मानित हो रहे हैं ऐसे ही अपना भविष्य उज्जवल बनाते हुए देश और समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। सम्मान समारोह में विभिन्न स्कूलों के 1195 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने एबीवीपी के इतिहास की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हो गया है।                

संजय कम्युनिटी हाल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रोफेसर पवन शर्मा, विशिष्ट अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम, प्रांत सह मंत्री अवनी यादव, विशिष्ट अतिथि निहाल सिंह लोधी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि बेबी रानी मौर्य ने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आवाहन किया कि वह अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त करते हुए देश और समाज की भी सेवा करें।

मुख्य वक्ता प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक वट वृक्ष के रूप में स्थापित हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन के द्वारा छात्र हितों के साथ ही साथ देश के हित में भी संगठन के कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि विद्यार्थी परिषद अपने रचनात्मक और आंदोलन के द्वारा छात्र हितों के लिए सदैव सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

समारोह अध्यक्ष प्रोफेसर पवन शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा क्षेत्र के साथ ही साथ सामाजिक उत्थान में भी अपनी भागीदारी निभाने में सफल है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि निहाल सिंह लोधी, प्रांत से मंत्री अवनी यादव कार्यक्रम संयोजक श्रेयांश बाजपेई ने भी विचार व्यक्त किए। सम्मान समारोह में शुभ गंगवार, आनंद कठेरिया, यश चौधरी, प्रांत उपाध्यक्ष डॉ राजीव यादव, प्रशांत पाल, हर्ष अग्रवाल, प्रशांत देवल, अनिकेत शर्मा, प्रज्ञा सक्सेना, दिव्यांशी मिश्रा, रवि प्रताप सिंह, वैष्णवी गुप्ता, निखिल चौधरी, हर्षवर्धन, वैभव गंगवार, प्रभाकर मौर्य ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें