जयपुर । स्पाइसजेट एयरलाइंस के पायलट ने कैब से उतरते ही जब एयरपोर्ट पर चारों तरफ पानी ही पानी देखा तो उसने वहां मौजूद एक कर्मचारी को बुलाया और फिर उसे लैगेज ट्रॉली लाने को कहा। फिर क्या था, ट्रॉली आते ही पायलट उस पर सवार हो गया।
India is not for beginners.
— 👑Che_ಕೃಷ್ಣ🇮🇳💛❤️ (@ChekrishnaCk) August 1, 2024
Pilot used 🛒 to reach Airport premises in Jaipur 😅pic.twitter.com/XkWxrkYnlr
इसके बाद कर्मचारी ने ट्रॉली आगे खिसकाई और पायलट को दरिया पार करवाया। हालांकि, इस दौरान पायलट तो पानी में गीले होने से बच गए, लेकिन कैब चालक और कर्मचारी जरूर भीग गए। अब जब फ्लाइट उड़ाने वाले पायलट ने ट्रॉली का सहारा लिया तो किसी ने इसका वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अलसुबह का है, जहां तेज बरसात में एयरपोर्ट भी जलमग्न हो गया। हालांकि, कुछ घंटों बाद पानी निकाल लिया गया लेकिन पायलट की इस तरकीब पर लोग सोशल मीडिया पर जमकर चुटकी ले रहे हैं।