बरेली: गलत काम करने से मना करने पर पंचायत सचिव को पीटा, रिपोर्ट दर्ज

बहेड़ी-बरेली। गांव ग्वारी में ग्राम सचिवालय पर साथी संग सरकारी कार्य कर रहे पंचायत सचिव ने कुछ लोगों पर गलत काम करने का दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए न करने पर बंधक बनाकर मारपीट करने और सरकारी अभिलेख छीन ले जाने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत के बाद प्रशासन की पहल पर पुलिस ने तीन लोगों को नामज़द करते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पंचायत सचिव शशांक शर्मा ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि मंगलवार शाम वह अपने साथी अमित प्रकाश के साथ ग्वारी गाँव के सचिवालय में सरकारी काम कर रहे थे। इसी दौरान गाँव का मनोज गंगवार हाथ में तमंचा लेकर तेजपाल, ओमवीर  व चार अज्ञात लोगों के साथ सचिवालय में घुस आया और अनैतिक कार्य के लिए उनर दबाव बनाने लगा। जब उसने मना किया तो सभी ने उसे बंधक बनाकर लाठी डंडों से पीटा। साथी अमित ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी धक्का देकर जातिसूचक गालियाँ दीं। शोर शराबा होने पर कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर उन्हें छुड़ाया।

आरोप है कि मनोज ने तमंचे का भय दिखाकर जबरन समझौता नामा भी लिखा लिया और धमकाया कि बहेड़ी ब्लॉक में नौकरी करने पर उसके नाजायज काम करने ही होंगे। इसके साथ ही कुछ सरकारी रजिस्टर भी वह छीन ले गया। आरोपी मनोज प्रधान पति बताया जाता है। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें