बरेली: 5 दिनों में नहीं बदला जला ट्रांसफॉर्मर, अंधेरे में गाँव

शाही-बरेली। ग्रामीणों का बिजली विभाग के खिलाफ उस वक्त गुस्सा फूट गया। जब शिकायत के बाद भी 5 दिन से फुका ट्रांसफार्मर नही बदला। वहीं सैकड़ों ग्रामीण बच्चे व विकलांगों के साथ रोड पर आ गए। बिजली विभाग के खिलाफ अर्धनग्न होकर फुके ट्रांसफार्मर के आगे खड़े होकर विरोध प्रदर्शन  करते हुए नारेबाजी की। जबकि डीएम के आदेश के हर हाल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उसके बावजूद भी विभागीय अफसरों की लापरवाही सामने आ रहीं है। 

ग्रामीणों ने लगाए आरोप

ग्रामीणों का आरोप है 5 दिन से गांव का ट्रांसफार्मर फूंका हुआ है। पूरा गांव अंधेरे की चपेट में है। लाइनमैन से लेकर विभागीय अफसरों को 5 दिन से लगातार शिकायत की जा रही है।  इसके बावजूद भी फुका ट्रांसफार्मर नही बदल गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। एक-दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो महिलाएं बच्चों को ले जाकर बिजली घर का घेराव करके धरना प्रदर्शन करेंगे। ग्रामीणों का बिजली विभाग के प्रति रोष है।

5 दिन से फूंका पड़ा है ट्रांसफार्मर

जानकारी के मुताबिक शाही क्षेत्र के गांव गोहाना में 5 दिन से गांव के बाहर रखा ट्रांसफार्मर फुक गया है। जिससे पूरा गांव अंधेरे की चपेट में आ गया है। घर में रखे इनवर्टर दम तोड़ चुके हैं। एक तरफ जहां उमश भरी गर्मी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ गांव में बिजली न आना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनी हुई है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

बूढ़े व बच्चों को गर्मी आफत बनी हुई है कूलर पंखा न चल पाने से रात की नींद भी पूरी नहीं हो पा रही है। बिजली न आने से गांव में हाहाकार मचा हुआ है। ग्रामीणों को अंधेरे में जाग कर रात गुजारनी पड़ रही है। इतना ही नहीं ग्रामीणों को चोरों का भी डर सता रहा है। कहीं अंधेरे का फायदा उठाकर कोई बड़ी हानि न पहुंचा दें। बिजली से चलने वाले सभी उपकरण भी बंद पड़े हैं। मोबाइल फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं। ग्रामीणों को आसपास के गांव में जाकर मोबाइलों को चार्ज करना पड़ रहा है। हाथ वाली टॉर्च से रात को प्रकाश करना पड़ रहा है।

अर्धनग्न होकर जताया रोष

फूंके ट्रांसफार्मर की बार बार शिकायत के बावजूद भी ट्रांसफार्मर बदला नही गया। ग्रामीणों को मजबूरी में आकर बिजली विभाग के खिलाफ ट्रांसफार्मर के आगे खड़े होकर बच्चे व विकलांगों के साथ अर्धनग्न होकर विरोध प्रदर्शन करना पड़ा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि एक दो दिन में फूंका ट्रांसफार्मर नहीं बदला तो वे बच्चे व महिलाओं को ले जाकर बिजली घर का घेराव करके ताला बंदी करके धरना प्रदर्शन करेंगे।

वर्जन – एसडीओ मीरगंज, निखिल जायसवाल।

ट्रांसफार्मर फूंके हुए कि सूचना मिली है पेंडिंग सी ज्यादा है कागज लगा दिए हैं जैसे ही ट्रांसफार्मर आएगा लगा दिया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें