बरेली। इज्जतनगर क्षेत्र में गरीब बच्चों का धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पादरी समेत तीन लोगों को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद देर रात गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर आरोप है कि वे अपने धर्म ग्रंथ की प्रतियां बांटकर और पैसों का प्रलोभन देकर बच्चों का धर्म परिवर्तन करा रहे थे।
थाना क्षेत्र के मंडल विहार निवासी गुलशन बहादुर ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि रविवार को वह किसी कार्य से परवाना नगर मुंशी नगर गए थे। वहां कुछ लोगों ने बताया कि ईसाई मिशनरी से जुड़े कुछ लोग यहां किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। वे हिंदू बच्चों को प्रलोभन देकर जबरन उनका धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं। बताया गया कि वे लोग रविवार को प्रार्थना के नाम पर उन्हें अपने ईसाई धर्म ग्रंथ सहित अन्य सामान भी बांट रहे हैं। साथ ही रुपये देने का भी प्रलोभन दे रहे हैं।आरोप है कि पहले भी ये लोग कई बच्चों का धर्म परिवर्तन करवा चुके हैं।
गुलशन के अनुसार जब वह वहां पहुंचे तो देखा बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे-बच्चियां वहां उपस्थित थे। पादरी प्रेम जोनल निवासी परवाना नगर, भूड़, प्रेम नगर निवासी विनोद और प्रेमनगर कॉलोनी, इज्जतनगर निवासी नितिन सहित अन्य लोग कुछ धार्मिक आयोजन कर रहे थे। गुलशन के अनुसार उन्होंने पादरी प्रेम जोनल से पूछा कि क्या कर रहे हो तो पादरी ने बताया कि वह इनको ईसाई धर्म की दीक्षा देकर ईसाई बना रहा है। उसने उन्हें भी बैठने को कहा।वह सच्चाई जानने के लिए उनके बीच में बैठ गए।
आरोप है कि पादरी प्रेम जोनल व उनके दोनों साथियों ने उन्हें एक नीले कवर की किताब दी, जिस पर पवित्र शास्त्र भजन संहिता और नीति वचन गोल्डन कलर से लिखा गया था। किताब को हाथ में पकड़वा कर उच्चारण कराया कि हे यीशु भगवान मैं आपकी शरण में आ गया हूं और ईसाई धर्म कबूल करता हूं। उनकी तहरीर पर पुलिस ने पादरी समेत तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। देर रात तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।