बरेली: 15 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव का रविवार से शुभारंभ

बरेली। हिंदुस्तान-पाकिस्तान बंटवारे के बाद शरणार्थियों जैसी जिंदगी जीने को मजबूर होना पड़ा था पंजाबी समाज को। अपनी कड़ी मेहनत और लगन से छोटे-छोटे व्यापार कर न केवल अपने परिवार को ही खड़ा किया वरन अपनी आस्था के केंद्र भव्य मंदिर का भी निर्माण करने में सफलता प्राप्त की।

पंजाबी कॉलोनी के नाम से मशहूर मॉडल टाउन के साथ ही माधव बाड़ी स्थित भव्य श्री रामायण मंदिर में 15 दिवसीय तुलसी जयंती महोत्सव का शुभारंभ रविवार से होगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह जानकारी श्री रामायण मंदिर के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा ने दी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष पवन अरोड़ा, किशोर गखड, सचिव नवीन अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, किशोर अरोड़ा, दीपक अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें