भाकियू भानु की मासिक बैठक संपन्न, सौंपा ज्ञापन

आंवला-बरेली: आंवला तहसील गेट के बाहर भारतीय किसान यूनियन भानु की मासिक बैठक संपन्न हुई। उसके बाद समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया सरकार जनता के हित में सराहनीय कार्य कर रही है परंतु व्यापक स्तर पर विभागों में भ्रष्टाचार होने के कारण पात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

आपात्र लाभार्थियों द्वारा अनुचित लाभ उठाया जा रहा है। उन्होंने किसानों को कर्ज मुक्त करने, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट में वृद्धि करने तथा बिना किसी गारंटी के बैंक से लोन दिए जाने आदि की मांग करते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान रघुवीर शाक्य, रमेश पाल, हरिशंकर, सिला देवी, गोपी, चंद्रपाल, सोनू कुमार, राम बेटी, गेंदन लाल, कमलेश, जावित्री देवी, डीसी वर्मा, राम सिंह, किरन देवी, वंदना, रोशनी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु