मसूरी: कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति हो गई बाधित

मसूरी। पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खलन, पुश्तो के ढहने की घटनाएं जारी है। गत रात्रि भारी वर्षा के कारण मालरोड पर बड़ा बोल्डर गिर गया, जिससे मालरोड के कई हिस्सों में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। वहीं तिब्बती मार्केट के नीचे एक पुश्ता ढह गया जिससे इस क्षेत्र को जाने वाला संपर्क मार्ग टूट गया।

स्थानीय निवासी अधिवक्ता आलोक मेहरोत्रा ने कहा कि यह उनका आने जाने का मार्ग था लेकिन रात की बारिश से टूट गया अब उन्हें लंबी दूरी तय कर आना जाना पड़ रहा है। वहीं मालरोड पर तिब्बती बाजार के समीप पहाड़ी से बडा बोल्डर गिर गया जिसके कारण बिजली फीडर पिलर टूट गया जिसके कारण इस क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है।

वहीं हैप्पी वैली में एक पेड गिर गया जिसके कारण बिजली की तारे टूटने से इस क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई व बिजली का खंबा लटक गया। इस संबंध में विद्युत विभाग के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि हैप्पी वैली में आठ घंटे बाद बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी गई है, लेकिन मालरोड पर फीडर पिलर के क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति सुचारू करने में समय लग रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि जब मालरोड बनी थी तब जो कार्य विद्युत विभाग ने कहा था उन्होंने कर दिया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें