देहरादून। संरक्षण सामाजिक कल्याण समिति की ओर से गूंज संस्था के सहयोग से गुरूवार को श्री देव सुमन के बलिदान दिवस पर शिव जूनियर हाई स्कूल मालदेवता में पौधरोपण किया गया जिसमे विभिन्न प्रजाति के 50 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डा. विजेंद्र राणा ने किया।
उन्होंने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। इस कार्यक्रम मे संस्था सदस्यो, गूंज संस्था के कार्यकर्ताओ के अलावा विद्यालय के प्राचार्य सहित कई विधार्थियो ने भी प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष लक्ष्मी मिश्रा, उपाध्यक्ष ऋचा नौटियाल, सचिव आरती मलासी, शीला चौहान, डा. एसडी तिवारी सीनियर कंसलटेंट उरड़ा (पीएमजीएसवाई), गूंज संस्था की सोनिया आनंद, विद्यालय के प्राचार्य डा. विजेंद्र राणा तथा अन्य शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे।