बरेली: बोगस फर्म और बिलों से करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी, तम्बाकू विक्रेता श्याम ट्रेडर्स पर छापा


बरेली। संयुक्त कमिश्नर रेंज बी द्वारा प्रदत्त इनपुट आधार पर बीते माह बरेली मोहल्ला कंथारी स्थित  मसाला, तंबाकू विक्रेता सर्व श्री श्याम ट्रेडर्स जो विभिन्न ब्रांडों के पान मसाला/गुटखा बिक्री का कार्य करते हैँ। वहां पर जांच विशेष अनुसंधान शाखा रेंज बी बरेली द्वारा की गयी। डाटा विश्लेषण पर पाया गया कि व्यापारी द्वारा प्रतिवर्ष 25 करोड़ से अधिक का व्यापार किया जा रहा था।

परन्तु अत्यधिक मूल्य संवर्धन वाली कमोडिटियों का व्यापार होने के बावजूद लगभग समस्त देय कर का समायोजन आईटीसी से करते हुए इतने बड़े स्तर का व्यापार होने के बावजूद पूरे वर्ष मे मात्र 2 से 10 हजार रुपये नकद कर अदा किया जा रहा था। पोर्टल पर उपलब्ध व्यापारी के व्यापारिक विवरण की जांच में पाया कि व्यापारी द्वारा पंजीयन निरस्त फर्जी व बोगस फर्मो से बिना माल की वास्तविक सप्लाई लिए फर्जी बिलों से माल की खरीद दिखाते हुए आईटीसी का समायोजन देय कर में करते थे। इस हेरा फेरी से वास्तविक कर देयता का भुगतान करने से बचा जा रहा था।

उक्त बिन्दुओ के आधार पर व्यापारी के व्यापार स्थल की जांच की गयी। जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर व्यापारी द्वारा  लगभग 2 करोड़ रुपये की करदेयता स्वीकार की गयी थी। जिसमे से आज उक्त फर्मो से की गयी बोगस खरीद के विरुद्ध  70 लाख रुपये व्यापारी से मौके पर ही जमा कर लिए गए।  शेष देय कर का आंकलन किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें