बरेली: एंटी करप्शन टीम ने 50 हजार की रिश्वत में चौकी इंचार्ज को दबोचा

बरेली। रिश्वतखोर पुलिस वाले वर्दी की किरकिरी करने में लगे हुए हैं। लगातार एंटी करप्शन टीम रिश्वतखोरों पर कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को थाना सुभाष नगर क्षेत्र में तैनात करगैना चौकी इंचार्ज धर्मेन्द्र देशवाल को रंगे हाथ  50 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। सीओ एंटी करप्शन यशपाल सिंह के मुताबिक दरोगा ने जानलेवा हमले के मामले में नाम निकालने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। वहीं दरोगा को गिरफ्तार करने के बाद टीम थाना कोतवाली में लेकर गई है दरोगा के पास से टीम ने रिश्वत के रुपए भी बरामद किए हैं। 

यह था पूरा मामला

शिकायतकर्ता आदर्श दीक्षित व उनके मामा के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। इसमें आदर्श जेल गया था। उसके मामा का नाम निकालने और धाराएं हल्की करने के बदले में रकम मांगी जा रही थी। जमानत पर छूटने के बाद आदर्श ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी। 

एंटी करप्शन की ट्रैप टीम ने रंगे हाथ दबोचा 

आदर्श ने एंटी करप्शन टीम को सूचना दे दी। शुक्रवार को आदर्श रिश्वत के 50 हजार  रुपए लेकर पहुंचा था। जैसे ही दरोगा को 50 हजार रुपये दिए, उसी समय ट्रैप टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दरोगा के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें