बरेली। योगी सरकार की मंशा के अनुसार सरकारी दफ्तरों में दलालों की सक्रियता पर अंकुश लगाने की तैयारी की जा रही है। आरटीओ, डूडा जिला उद्योग कार्यालय के साथ ही अन्य विभागाध्यक्षों के माध्यम से दलाल नहीं है लिखकर शासन को अवगत कराना होगा। जिस विभाग में दलाल सक्रियता रहेगी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
लगातार शिकायत के बाद भी आरटीओ ऑफिस के बाहर दलालों का जमघट लगा रहता है। प्रशासन की सख्ती के बाद कई बार दलालों का खदेड़ने तक की कार्रवाई की जा चुकी है लेकिन अफसर कर्मचारियों की सांठगांठ के चलते दलालों का अडडा खत्म होना मुश्किल हो रहा है।
शासन स्तर से पिछले दिनों सहारनपुर में छापामार कार्रवाई कर उन्नीस दलालों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा चुका है। सहारनपुर की तर्ज पर पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों से दलाल प्रथा खत्म करने की तैयारी शुरू हो चुकी है शासन स्तर से सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए जा चुके है। शासन की सख्ती को देखते हुए प्रशासनिक अफसर भी सख्त हो गए है।