सिरौली-बरेली। लगातार शिकायतों के बाद भी कोई ध्यान न देने और भीषण गर्मी से परेशान महिलाओं ने सिरौली बिजली घर का घेराव कर सुचारू रूप से बिजली देने की मांग की है।
गुरुवार को चार दर्जन महिलाएं बिजलीघर पर पहुंच गई और नारेबाजी करते हुए नाराजगी व्यक्त की। महिलाओं का आरोप है कि सिरौली कस्बे के मोहल्ला साईदान में पिछले कई सप्ताह से ट्रांसफार्मर से बिजली नहीं मिल पा रही है। लगातार शिकायत के बाद भी निस्तारण नहीं हो सका है। लोगों को परेशान कर उन्हें उग्र होने पर मजबूर किया जा रहा है।
उन्होंने एसडीओ को लिखित शिकायत देकर समस्या का शीघ्र निराकरण कराने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि अगर समस्या का निराकरण जल्द नहीं हुआ तो वे आंदोलन करेंगी कुल मिलाकर कहा जाए सिरौली की बिगड़ी हुई विद्युत व्यवस्था पर नगर की जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों का बिगड़ी बिजली व्यवस्था की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं है। अधिक लोड होने के कारण बिजली की केवल जगह-जगह जल जाती हैं जिससे बड़े हादसों का भी डर बना रहता है, और लोगों को बिजली कटौती का भी सामना करना पड़ता है।
इस दौरान नेमवती, विमलेश, गीता, शौकीन, बबली, तारावती, सुनीता, अनुपमा, क्रांति, रामवती, अनीता, प्रवेश, ऊषा, प्रीति, किरन आदि मौजूद रहीं।
सिरौली में बिजली की समस्याएं संज्ञान में आई है उनको एक सप्ताह के अंदर-अंदर ठीक कराया जाएगा। लापरवाही बरतने वाले लाईनमैनों पर कार्रवाई की जाएगी- विशाल वर्मा, एसडीओ।