उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला है। दरअसल 22 जुलाई से सावन का पावन महीना शुरू हो रहा है. सावन के पहले दिन से कांवड़ यात्रा शुरू हो जाएगी. जिसे लेकर सीएम योगी ने आदेश जारी किया है की कांवड़ यात्रा रूट पर सभी दुकानदारों के नाम लिखना जरूरी होंगे। यह फैसला कांवड यात्रियों की आस्था की शुचिता बनाए रखने के लिए लिया गया। सीएम योगी ने कहा कि हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट बेचने वालों पर भी कार्रवाई होगी।
कांवड़ रूट रोड पर दुकानदारों के नाम लिखने के आदेश में अब हलचल बढ़ा दी है। सीएम योगी के आदेश के बाद इस मामले के गहराने की आशंका बढ़ गई है। पहले ही विपक्षी दल जिलों में प्रशासनिक आदेशों का विरोध कर रहे थे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती से लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में प्रशासन और सरकार के खिलाफ हमला बोला था। इसके बाद सहारनपुर रेंज के डीआईजी ने सहारनपुर और शामली में कांवड़ यात्रा रूट पर दुकानदारों के नाम लिखने को अनिवार्य किया। अब सीएम योगी के आदेश के बाद इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।