Bareilly: अमन हत्याकांड में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को किया गिरफ्तार, एसओजी मुखबिर फरार

बरेली। पुलिसकर्मी के बेटे की हत्या में मुख्य आरोपी विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता को बीती देर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राम गुर्जर समेत अन्य की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल पुलिस का विपिन से पुराना नाता है। कई मामलों में विपिन का नाम सामने आ चुका है।

कुछ समय पहले तक अन्य जनपदों में तैनात पुलिसकर्मी उससे मिलने जिले में आकर उसे पार्टी लेते रहे हैं। वहीं खाकी की अपराधियों से सांठगांठ सामने आने से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। दरोगा के बेटे की हत्या में नामजद एक भी आरोपी अभी तक पुलिस के शिकंजे में नहीं है। आधा दर्जन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने घटना के दौरान के सभी वीडियो की जांच पड़ताल की है। उनके जरिए हत्यारोपियों को चिन्हित किया गया है।

पोस्टमार्टम में गला दबाकर हुई मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अमन की गला दबाकर हत्या हुई है। पूरे शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। जिस तरह से अमन के शरीर पर चोट के निशान है, उसे देखकर साफ लगता है बड़ी ही बेरहमी से अमन की हत्या की गई है। एसओजी और किला पुलिस के आमने-सामने आ जाने के बाद दोनों की गले की फांस बन गया है। अमन की हत्या से पहले राम गुर्जर ने अमन को बुलाया था, एसओजी के इशारे पर राम ने बुला तो लिया, लेकिन हत्या होने के बाद वह किला पुलिस और एसओजी की गले की फांस बन जाएगा उसने भी नहीं सोचा होगा।

बताते चलें मुखबिर राम गुर्जर ने एसओजी के इशारे पर अमन को बुलाया था। अमन के जरिए एक विवाद में पंचायत कराना चाहते थे, लेकिन इसकी भनक विपिन गुप्ता और उसके गुर्गों को लग गई। एक प्लानिंग के तहत विपिन गुप्ता ने शनिवार अमन उर्फ बिडू को अपने ऑफिस बुला लिया। विपिन गुप्ता और उसके गुर्गों को लगा कि उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचा जा रहा है। विपिन और अमन की बीच विवाद होने लगा। अमन ने विपिन गुप्ता का विरोध किया तो उसे बेरहमी से पीटा और गला दवाकर मौत के घाट उतार दिया।

यह था पूरा मामला 

बारादरी में नवादा शेखान के रहने वाले पुलिसकर्मी सुनील कुमार के बेटे अमन उर्फ बिट्टू का शव रविवार को इज्जतनगर क्षेत्र में नाले में पड़ा मिला था। सोमवार को अमन की मां शोभा ने थाना किला में मलूकपुर के प्रापर्टी डीलर विपिन गुप्ता, भमोरा के गांव कोछली के राम गुर्जर, लक्ष्मीपुर इज्जतनगर के पवन, जतिन, पीयूष शंखधार व अज्ञात के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसएसपी के आदेशों को नहीं मान रही पुलिस

एसएसपी अनुराग आर्य ने जब से कार्यभार संभाला है कड़े लफ्जों में कह दिया है। अगर कोई भी पुलिस अपनी आदतों में बदलाव नहीं लेकर उसके खिलाफ कार्यवाही तय है। मगर, पुलिसकर्मी अपने आप को सुधार ले। लेकिन उसके बाद से लगातार खाकी को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है।

अक्सर होटलों में पुलिस कर्मी लेते हैं पार्टी

थाना किला क्षेत्र के कुंवरपुर में रहने वाले विपिन गुप्ता का विवाद और पुलिस से पुराना नाता है। कई पुलिसकर्मी उसके लिए मुखबिर का काम करते हैं। यहां तक की गैर जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों से मिलने आते रहते हैं महंगे होटलों में उसके द्वारा पुलिस कर्मियों को पार्टी दी जाती है जिसके बाद में चले जाते हैं। विपिन गुप्ता कई साल पहले इज्जतनगर में हुए मर्डर में भी शामिल बताया गया था। यह मर्डर इज्जत नगर साइकिल स्टैंड को लेकर किया गया था। जिसमें शेर की हत्या कर दी गई थी उसके बाद कई लोगों के मर्डर हुए। ललित सक्सेना भी शेर का खास बंदा था। जो इस समय पीलीभीत मिनी बाईपास पर जो गोली कांड को लेकर जेल में बंद है।

हत्याकांड में इन लोगों पर हुई एफआईआर

अमन हत्याकांड में कोछली भमोरा निवासी राम गुर्जर, लक्ष्मीपुर इज्जतनगर निवासी पवन, किला मलूकपुर निवासी विपिन गुप्ता, जतिन, प्रियांशु शंकधार व अज्ञात के खिलाफ आपराधिक षड़यंत्र, हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज की गई है। अमन हत्याकांड में पुलिस ने विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने विपिन गुप्ता और शालू गुप्ता को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। दोनो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है-  संदीप सिंह, सीओ सेकेंड

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें