बरेली: सीएचओ ने चिकित्सा अधिकारी पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप, मुख्यमंत्री को भेजा शिकायती पत्र

बहेड़ी, बरेली। सीएचओ व कर्मचारियों ने चिकित्सा अधिकारी पर मानदेय देने के एवज़ में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जिन्होंने चिकित्सा अधिकारी को रिश्वत दे दी है उनका मानदेय दे दिया गया है जबकि रिश्वत ण देने वाले कर्मचारियों का मानदेय रोक दिया गया है।

मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में सीएचओ का कहना है कि चिकित्सा अधिकारी उनका शोषण कर रहे हैं पिछले 6 माह से पीबीआई बज़ट होने के बाबजूद नही दिया गया है। उनका कहना है कि अधीक्षक उनसे कहते है कि तुम सबको मैं सैलरी भीख में दे रहा हूँ अगर वेतन चाहिए तो मुझे पैसे देने होंगे। आरोप है कि चिकित्सा अधिकारी ने उनसे रिश्वत की मांग की थी और रिश्वत देने से मना करने पर ज्यादातर सीएचओ का जनवरी माह का बजट वापस भेज दिया गया।

आरोप है कि बैठक में चिकित्सा अधिकारी उनसे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं और कहते हैं कि उनका कोई कुछ बिगाड़ नही सकता। उनका कहना है कि सीएचओ से 18 हज़ार का चेक लेकर 5 हज़ार का ही सामान दिया गया है। उन्होंने किसी ण किसी बहाने से ली गई रिश्वत की कुछ फोटो भी मुख्यमंत्री को भेजी हैं। उन्होंने मामले की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें