चिन्यालीसौड़: पढ़ाई के साथ खेलों को भी दें महत्व: दिगपाल

उत्तराखंड /चिन्यालीसौड़। विकासखंड चिन्यालीसौड़ में मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के लिए राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज चिन्यालीसौड़ में बाल खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया का समापन रविवार को हुआ। नगर पालिका परिषद से 36 बालक बालिकाओं का और ग्रामीण क्षेत्र से 69 खिलाड़ियों का जिला स्तर के लिए चयन हुआ।

आठ से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक और बालिकाओं की छह गुणा 10 शटल रन, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट फारवर्ड बैंड रीच, मेडिसन बॉल थ्रो, 600 मीटर दौड़, स्टैंडिंग ब्राड आदि प्रतियोगिताए हुईं। समापन में ब्लॉक कॉर्डिनेटर दिगपाल सिंह रावत ने छात्र छात्राओं से पढ़ाई के साथ खेलों को अधिक से अधिक महत्व देने का आह्वान किया। व्यायाम शिक्षक विनोद जोशी ने बताया कि चयनित प्रतिभागी 19 से 21 जुलाई को उत्तरकाशी में जनपदस्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

इस मौके पर रघुवीर सिंह पंवार, माधव नौटियाल, विकास भंडारी, रविंद्र मिश्रा, विनोद जोशी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें