बरेली । 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर बेशकीमती प्लॉट पर कब्जे को लेकर दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग में शामिल दोनों पक्षों के पांच लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे। इसके लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार को रिपोर्ट भेज दी है। पांच आरोपियों के परिजनों के पास छह शस्त्र लाइसेंस हैं।
प्लाट को लेकर हुई थी फायरिंग
पीलीभीत बाईपास पर प्लॉट पर कब्जे के लिए 22 जून को दोनों पक्षों के बीच सौ राउंड से ज्यादा गोलियां चली थीं। इस मामले में एक पक्ष राजीव राना और दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय का था। आरोपी आदित्य के भाई के आकाश के पास दोनाली बंदूक है, जबकि सुभाष लोधी के पिता सोमपाल पर दोनाली बंदूक, शिवओम के पिता अनिल के पास पिस्टल और राइफल, मोहम्मद हुसैन उर्फ गोला के चाचा जफर के पास बंदूक और राजीव राना के भाई हरिओम के पास राइफल है। इन सभी के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए इज्जतनगर पुलिस ने एसएसपी को रिपोर्ट सौंपी थी।
जिसके बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी है। ऐसे में सभी का शस्त्र लाइसेंस जल्द ही निरस्त कर दिए जाएंगे। उधर गोलीकांड मामले में खुफिया विभाग ने भी अपनी रिपोर्ट शासन और मुख्यालय को भेजी थी। अब खुफिया विभाग ने गोलीकांड में अब तक हुई कार्रवाई की भी रिपोर्ट भेजी है। इज्जतनगर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पांच आरोपियों के पास छह शस्त्र लाइसेंस हैं। जिसे निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी गई है।