बरेली। कबीर पुरस्कार से सम्मानित स्वर्गीय जेसी पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि सिविल लाइंस स्थित उपजा प्रेस क्लब में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें जिले भर के रंगकर्मी, साहित्यकर्मी, चिकित्सक, अधिवक्ता, समाजसेवी, पत्रकार बन्धु, कवि, राजनेता, उद्योगपति ने पालीवाल को याद कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। सभा में सभी वक्ताओं ने स्वर्गीय पालीवाल जी के संस्मरण सुनाये तथा उनके दिखाये गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
वहीं पूर्व सांसद एवं केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि उनका पालीवाल जी के साथ कई वर्षों पुराना नाता रहा है। उनके साथ हम संघर्षों में हमेशा जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि पालीवाल ने अपने पूरे जीवन भर सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को फ़ैलाने के लिए काम किया है।
बहेड़ी विधायक अताउर रहमान ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन उनके जैसा जुझारू व्यक्तित्व नहीं देखा। सपा के जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा कि भाईसाहब ने हमेशा कौमी एकता का परचम लहराया। सपा के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि पालीवाल जी ने जीवन पर्यन्त सांस्कृतिक उत्थान व समाजसेवा में लगे रहे।
समाजसेवी डॉ विनोद पागरानी ने कहा कि पालीवाल जी ने विश्व पटल पर बरेली का नाम फैलाया। वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि शहर में भिन्न भिन्न प्रदेशों और विदेशों की रंग यात्रा को धरातल पर आपने ही उतारा।
इस अवसर पर डॉ प्रमेन्द्र महेश्वरी, राजीव शर्मा टीटू, सुनील धवन, संजय मठ, देवेन्द्र रावत, रंजीत वालिया, भारतेंदु सिंह, कुमार जितेंद्र, अजय राज शर्मा, राकेश रत्नाकर, डॉ राजेश शर्मा, सत्यवती सिंह, बिंदु सक्सेना, मोना श्रीवास्तव, हरजीत कौर, पूजा कालरा, नीमा भंडारी, सैय्यद सिराज, दिनेश पालीवाल, देवेन्द्र रावत, पवन कालरा, राजीव शर्मा, राजा खान, विक्रम सिंह, शैलेंद्र सक्सेना, सुशील सक्सेना, विक्रम सिंह, प्रदीप मिश्रा, निर्भय सक्सेना उपस्थिति रहे।