
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वह आज असम और मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। राहुल गांधी की पूर्वोत्तर की पहली यात्रा होगी।
आपकों बता दें कि असम के 28 जिलों में करीब 22.70 लाख लोग भारी वर्षा के चलते आई बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं राज्य में इस साल बाढ़, भूस्खलन और तूफान में कुल 78 लोगों की मौत हो चुकी है। राहुल गाँधी के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा के इंतज़ाम भी किये गए है ह मणिपुर में राहत शिविरों का दौरा करने के साथ स्थानीय कांग्रेस नेताओं से भी मिलेंगे।