विकासनगर। कोतवाली पुलिस विकासनगर ने 1 जुलाई 2024 से लागू होने वाले तीन आपराधिक कानूनों के संबंध में जानकारी दी। सोमवार को विकासनगर क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह एवं वरिष्ठ उनि संजीत कुमार थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में नए आपराधिक कानूनों के राज्य में एक जुलाई से सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हेतु आम जनमानस के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी के माध्यम से आम जनमानस को नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने कहा कि भारतीय दंड संहिता में दंड का प्रावधान था, किंतु नए कानून भारतीय न्याय संहिता में दंड से ज्यादा न्याय को परिभाषित की गया है। अपराध पीड़ितों को मुआवजे की राशि में वृद्धि की गई है।
प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी स्थान पर अपनी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने का अधिकार है। उपस्थित लोगों को जीरो एफआईआर के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। गोष्ठी के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा उपरोक्त कानूनों के सम्बन्ध में पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिए गए।