18वीं लोकसभा के पहले सत्र में विपक्ष एनईईटी (नीट) मुद्दे पर चर्चा कराने को लेकर गंभीर है।शुक्रवार को लोकसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नीट को गंभीर और जरूरी मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि गुरुवार को सभी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई और इस बात पर सर्वसम्मति बनी कि आज संसद में नीट के मुद्दे पर चर्चा होनी चाहिए।
इसलिए प्रधानमंत्री से भी अनुरोध किया गया है कि नीट युवाओं का मुद्दा है और इस पर चर्चा होनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि इस चर्चा से संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि भारत सरकार और विपक्ष मिल कर छात्रों के बारे में बात कर रहे हैं।