रुद्रपुर: टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता के आरोप पर धरने पर बैठे सदस्य

रुद्रपुर। टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं और वर्क ऑर्डर जारी न कि जाने के विरोध में जिला पंचायत के कई सदस्यों ने जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में हंगामा किया और मांगों को लेकर जिला पंचायत के गेट पर धरना शुरू कर दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में बोर्ड की बैठक शुरू हुई। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई। 

चर्चा के दौरान जिला पंचायत बोर्ड के कई सदस्य टेंडर प्रक्रिया में अनियमितताओं का मुद्दा उठाते हुए आक्रामक हो गए। उन्होंने अनियमितताओं के साथ ही मिलीभगत के चलते टेंडर के वर्कआउट जारी न करने का आरोप लगाया। विरोधस्वरूप जिला पंचायत के कई सदस्य बैठक से बाहर आकर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की। 

जिला पंचायत अध्यक्ष और अधिकारियों ने नाराज सदस्यों को मनाने का प्रयास किया, लेकिन सदस्य नहीं माने। धरने पर बैठे सदस्यों ने टेंडर के वर्कआर्डर शीघ्र जारी करने की मांग की। धरना देने वालों में हरदेव सिंह हेरी, जसपाल सिंह हेरी, अजीत पाल सिंह, अफरोज जहां, वीर सिंह, परमजीत कौर, मीना रानी आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें