
हल्द्वानी। विगत 20 जून को क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों के अचानक गायब होने से पूरा हल्द्वानी शहर हैरान और परेशान हैं। दोनों नाबालिग लड़कियों की कुशलता और बरामदगी को लेकर हल्द्वानी कांग्रेस के शिष्टमंडल ने विधायक सुमित हृदयेश के नेतृत्व में एसएसपी नैनीताल से मुलाकात की और लापता बेटियों की सकुशल बरामदगी हेतु युद्धस्तर पर खोजबीन करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि सोमवार को उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। परिजनों ने उन्हें बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक लापता बेटियों की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही। अपनी लापता बेटियों की कुशलता और बरामदगी को लेकर वे काफी भयभीत और चिंतित हैं। नाबालिग बेटियों का अचानक गायब होना अत्यंत गंभीर मामला है। लापता बेटियों की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की हम मांग करते हैं। दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के साथ है।
महानगर अध्यक्ष एडवोकेट गोविंद सिंह बिष्ट और जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने कहा कि इस संबंध में एसएसपी से मुलाकात की गई है। उन्हें अवगत कराया कि लापता नाबालिग बेटियों के संदर्भ में सोशल मीडिया में तरह-तरह की बातें प्रचलित हो रही हैं, जिससे पीड़ित परिजनों को काफी कष्ट हो रहा है और वे अत्यंत भय में हैं। उक्त प्रकरण को लेकर भ्रामक बाते फैलाने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए, ताकि क्षेत्र का माहौल ना बिगड़ने पाए।
ज्ञापन देने वालो मे सतीश नैनवाल, हेमंत बगड़वाल, मलय बिष्ट, जीवन कार्की, सुहैल सिद्दीकी, जगमोहन चिलवाल, प्रकाश पांडे आदि शामिल रहे।















