
साहिया। साहिया क्षेत्र में कुछ माह पहले ही निराश्रित गौ वंश के लिए बनी गौशाला से आज क्षेत्र के लोगो को लाभ हो रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र चौहान साहिया गौ शाला पहुंचे। उन्होंने कहा कि जौनसार बावर में करोड़ों की लागत से मंदिर बन रहे हैं।
लाखों का चढ़ावा आता है, लेकिन क्षेत्र के किसी भी बड़े मंदिर में आज तक एक भी गौशाला नहीं बनी, न ही मंदिर समिति के लोगों ने और न ही प्रशासन ने मंदिर में गौशाला बनवाने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि जितने भी क्षेत्र में बड़े मंदिर हैं, मंदिर का मास्टर प्लान तैयार हो तो उसमें गौशाला बनवाने का प्रावधान भी रखा जाए। साहिया गौ संरक्षण सेवा समिति के प्रयास से बनी गौशाला से क्षेत्र के सभी लोगों को सीख लेनी चाहिए।















