
विकासनगर। सिद्धपीठ महासू देवता मंदिर हनोल में देश-विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बढ़ाने व हनोल में हरिद्वार की तर्ज पर गुरुकुल विद्यालय, गौशाला के साथ अस्पताल खोले जाने की मांग को लेकर उपजिलाधिकारी कालसी व अध्यक्ष महासू देवलाड़ी देवता प्रबंध समिति हनोल को रुद्र सेना देवभूमि फाउंडेशन ने कालसी तहसील में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसके साथ ही मंदिर समिति में परिवर्तन की भी मांग की गई।
सोमवार को रुद्र सेना देवभूमि फाऊंडेशन उत्तराखंड के संस्थापक व अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया। उन्होंने कहा कि महासू देवता हमारे आराध्य देव हैं, जिनकी पूरे राज्य व देश व विदेश में आस्था है। लाखों भक्त हनोल मंदिर के हर साल दर्शन आते हैं। मंदिर समिति ने अभी तक कोई ठोस रखरखाव की व्यवस्था नहीं की है, जिससे क्षेत्रीय लोगों में रोष व्याप्त है।
उन्होंने कहा कि वहां पर श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा की जाएं। जब समिति का गठन हुआ था तो क्षेत्रवासियों की मांग थी कि मंदिर के कोष से वैदिक विद्यालय (गुरुकुल) खुलेगा। यहां एक अच्छा हॉस्पिटल खुलेगा व गोशाला खुलेगी, लेकिन पिछले चौबीस वर्ष से ये कुछ नहीं हो पाया।
उन्होंने जौनसार बावर के उच्च अधिकारी व 39 खत स्याणा व विधायक व पूर्व विधायक व जन प्रतिनिधि समस्त सामाजिक कार्यकर्ता किसानों को अस्थायी सदस्य बनाने के लिए अभियान चलाया जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में रूद्रसेना देवभूमि फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष राकेश तोमर उत्तराखंडी, रवि चौहान, संतराम चौहान, इशु जोशी, अनिल रावत, मनोज, निर्मला चौहान, विजय डोभाल आदि उपस्थित रहे।















