
अल्मोड़ा। रानीधारा सड़क पुर्नर्निर्माण संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भारी बारिश के बावजूद जारी रहा। धरने के संयोजक विनय किरौला ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि साई मंदिर से मैग्नेसाइट (धार की तूनी) तक सड़क के पुनर्निर्माण के लिए निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ हुई है,
किंतु कार्यदायी संस्था द्वारा इस विषय में संघर्ष समिति को किसी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई है। न ही यह आश्वासन दिया गया है कि बरसात से पूर्व लोगों के घरों में बारिश का पानी नहीं जाएगा। संघर्ष समिति ने तय किया है कि धरने को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा।
अनुपमा पंत व डॉ. सैयद अली हामिद ने रानीधारावासियों से अपील की कि बरसात को देखते हुए अधिक से अधिक संख्या मे धरने का समर्थन के लिए आएं, ताकि सरकार व प्रशासन पर दबाव बनाया जा सके। इस दौरान सुजीत टम्टा, मनीष वर्मा, संजय बिष्ट, अजय पांडे, ऊषा उप्रेती आदि मौजूद थे।














