भोपाल । हैदराबाद से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी, प्रसिद्ध समाजसेवी और भाजपा की वरिष्ठ नेता माधवी लता का सोमवार की दोपहर भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा के कार्यालय युवा सदन पर भव्य स्वागत हुआ। युवा सदन पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने माधवी लता की आगवानी की और सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ उनका भोपाल आगमन पर स्वागत किया। माधवी लता ने मीडिया से चर्चा में श्री शर्मा की कार्यप्रणाली और उनके कार्यालय को हिंदुत्व का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा यहां आकर बहुत अपनेपन का अनुभव हुआ है। यहां मुझे हिंदुत्व के प्रति समर्पण की अनूठी अनुभूति हुई है।
युवा सदन पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा नेता माधवी लता से पत्रकारों ने हैदराबाद के चुनाव, हिंदुत्व सहित विभिन्न मुद्दों पर कई सवाल किए, जिसका उन्होंने मुखर होकर जवाब दिया। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं हैदराबाद से चुनाव भले ही हार गई लेकिन आज मुझे देशभर के कार्यकर्ताओं और जनता का प्यार मिल रहा है वह मेरे लिए अनमोल है। कांग्रेस ने चुनावों के दौरान हिंदुओं को विचलित करने के लिए कई फेक वीडियो चलाए।
कई झूठे नरेटिव सेट करने की कोशिश की। कुछ हद तक कांग्रेस को सफलता भी मिली। लेकिन यह झूठ ज्यादा दिनों तक टिकने वाला वाला नहीं है। सच्चाई सामने आने लगी है। और जो हिंदू भ्रमित हुआ था उसे अपनी गलती भी समझ आने लगी है। आने वाले समय में हिंदू एकता और मजबूत होगी। पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि राम और कृष्ण को पाठ्यक्रम में पढ़ाया ही जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों को श्रीराम में आस्था नहीं है उनको मंदिर नहीं जाना चाहिए।