बरेली: विवाहिता को जान से मारने का प्रयास, पति समेत सात पर मुकदमा दर्ज 

बहेड़ी। दहेज में दो लाख की मांग पूरी न होने पर पति व ससुराल वालों ने एक विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया। यही नही ससुराल वालों ने पीड़िता के मायके वालों से भी मारपीट की। घटना के बाद पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

थाना बहेड़ी के ग्राम गुलड़िया अता हुसैन निवासी शाइस्ता पुत्री अली हसन का थाने में दी गई तहरीर में कहना है कि उसकी गाँव के ही रहने वाले साजेब पुत्र कमालुद्दीन के साथ दो साल पहले लब मैरिज हुई थी। शादी के समय पति व ससुराल वालों ने दहेज की कोई मांग नही की थी। जब उसने एक लड़के को जन्म दिया तो उसके बाद से ससुराल वाले दहेज में दो लाख नकद और अन्य सामान लाने की मांग कर उसका शारीरिक उत्पीड़न करने लगे। महिला का कहना है कि बीती 13 जून की रात पति व ससुराल वाले फिर उससे नगदी और अन्य सामान लाने की मांग करने लगे। जब महिला ने ससुराल वालों की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो सभी ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट की।

इसके बाद सभी ने गले में फंदा डालकर उसे मारने की कोशिश की। किसी तरह उनसे बचकर उसने इसकी सूचना अपने मायके वालों को दी जिस पर उसके मायके वाले मौके पर पहुँच गए। आरोप है कि मायके वालों के पहुँचने पर ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की। डायल 112 पर सूचना देने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो ससुराल वाले मौके से भाग गए। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने पति साजेब समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें