शाही, बरेली l जानवर चराने गए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई l देर शाम घर नहीं लौटे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई l ग्रामीणों के साथ परिजन उन्हें जंगल में तलाश ने गए बहगुल नदी के किनारे मृत अवस्था में पड़े मिले l परिजन शव को घर पर ले आए l
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजने को कहा तो परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से साफ इनकार कर दिया l मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी मीरगंज दीपशिखा अहिबरन ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराने की सलाह दी लेकिन वह नहीं माने बिना पीएम कराए ही गांव में अंत्येष्टि कर दी l
जानकारी के मुताबिक सेवा ज्वालापुर निवासी देवराज पुत्र चोखेलाल उम्र करीब (55) वर्ष मंगलवार दोपहर के बाद समय करीब 3:00 बजे अपनी भैंसों को लेकर जंगल में चराने गए थे l देर शाम भैंसों के साथ वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने सोचा, हो सकता है किसी काम से कहीं रुक गए होंगे l काफी इंतजार करने के बाद जब वह घर नहीं आए तो परिजनों को उनकी चिंता सताने लगी l
ग्रामीणों के साथ परिजनों ने उन्हें जंगल में तलाशना शुरू कर दिया काफी देर तलाशने के बाद बफरी अब्दुलनबीपुर के जंगल में बहगुल नदी के किनारे वह मृत अवस्था में पड़े मिले l परिजन उनके शव को घर ले आए l उनकी मौत से घर में कोहराम मच गया l उनके तीन बेटे दो बेटियां हैं जिसमें बड़े बेटे ओंकार व दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है l
बड़े बेटे ओम शंकर ने बताया कि हमारी गांव में किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है इनकी मौत अचानक हुई है l हम लोग जंगल में तलाशने गए तो ये हमें मृत अवस्था में बहगुल नदी किनारे जंगल में पड़े मिले l
थानाध्यक्ष शाही अमित कुमार बालियान ने बताया की उनकी मौत स्वाभाविक हुई है शरीर पर भी कोई चोट के निशान नहीं है, शव को पीएम को भी नहीं भेजा जा रहा है परिजन पीएम कराने को तैयार नहीं है, किसी तरह की कोई कार्यवाही भी नहीं चाहते हैं l