थत्यूड़: अवैध रूप से मछली का शिकार करते पांच गिरफ्तार

थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ में अगलाड़ नदी में 5 लोगों को अवैध रूप से मछलियों का शिकार करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि घटना वीरवार शाम की है। पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ नेपाली युवक अगलाड़ नदी में करंट, ब्लीचिंग पाउडर डालकर अवैध रूप से मत्स्य आखेट कर रहे हैं।

सूचना पर वह टीम के साथ अगलाड नदी पहुंचे और पांचों युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज कार्यालय को भी सूचना दी है। क्योंकि वन क्षेत्र का भी मामला है।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने दिनेश पुत्र जय बहादुर, निवासी ठडीखात जनपद दैलेख नेपाल, लक्ष्मण पुत्र तपेंद्र निवासी चामुंडा थाना जम्मूकेत दैलेख, विमल पुत्र भगत, गोपाल पुत्र अमृत दोनों निवासी ठाडीकात, -थाना जम्मूकेत दैलेख, प्रवीण पुत्र दिल बहादुर निवासी चामुंडा थाना जम्मूकेत दैलेख नेपाल को गिरफ्तार किया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें