जम्मू-कश्मीर: 4 दिनों में चौथा आतंकी हमला, 6 जवान घायल

जम्मू-कश्मीर में बीते 4 दिनों में चौथा आतंकी हमला हुआ है इससे पहले रियासी, कठुआ और डोडा में आतंकी घटनाएं हुई हैं। इसमें 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। 1 जवान शहीद हुआ और 2 आतंकी मारे गए। चारों घटनाओं में 6 जवानों समेत कुल 49 लोग घायल हुए हैं वही आतंकियों ने डोडा जिले में भारतीय सेना के अस्थायी संचालन बेस पर गोलीबारी की है। हमले में 6 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान की मौत हो गई है।एक नागरिक के भी चोटिल होने की खबर है। घायलों को इलाज के लिए भद्रवाह लाया गया है।बता दें कि इससे पहले आतंकियों ने रियासी और कठुआ में भी हमला किया था।

डोडा जिले के छत्रकला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की एक संयुक्त चौकी पर ये हमला किया गया है मौके पर सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की है, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई है। खबर लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी है। कश्मीर टाइगर नाम के आतंकी ग्रुप ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से बताया जाता है।

ये हमला कठुआ जिले में एक घर पर आतंकवादियों की ओर से की गई गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने के बाद हुआ है।इससे पहले जम्मू कश्मीर के कठुआ में भी आतंकी हमला हुआ था। यहां कुछ आतंकियों ने गोलीबारी की थी और जंगलों की ओर भाग गए थे। जानकारी मिलने की सुरक्षाबलों की टीम मौक पर पहुंची और इलाके को चारों ओर से घेर लिया। इस कार्रवाई में एक आतंकी की मौत हो गई थी। हमले में बाइक सवार एक दंपत्ति और जम्मू-कश्मीर पुलिस के कुछ वरिष्ठ अधिकारी बाल-बाल बच गए थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु रिलीज से पहले जानकी फिल्म देखेंगे केरल हाईकोर्ट के जज हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग