कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की महिला गार्ड ने मारा थप्पड़, मचा बवाल

मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुनी गयी बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना हुई है जानकरी के मुताबिक बीजेपी सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF के गार्ड ने थप्पड़ मारा है

वही अभिनेत्री ने आरोप लगाते हुए सख्त एक्शन लेने की मांग की हैं. जानकरी के मुतबिक थप्पड़ मारने वाली गार्ड का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था. इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है. कुलविंदर को हिरासत में ले लिया गया है.

कंगना रनौत के राजनीतिक सलाहकार की मानें तो CISF के गार्ड ने थप्पड़ मारा है उन्होंने मांग की है कि CISF गार्ड को हटाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए. दावा है कि CISF गार्ड कंगना रनौत के किसान आंदोलन के खिलाफ बात करने को लेकर नाराज थी.

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, एक्ट्रेस की एक महिला से आज 6 जून की दोपहर करीब 3:00 बजे कहा-सुनी हुई थी. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पुलिस अभी कुछ भी बताने से साफ इनकार कर रही है, हालांकि 3:30 पर एक्ट्रेस वहां से निकल चुकी थीं.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें