बरेली: लुटेरा मुठभेड़ में गिरफ्तार, बदमाशों की फायरिंग से एक दरोगा भी घायल

बरेली। इज्जतनगर के सौ फुटा रोड स्थित मिथलापुरी में 27 मई को लूट की घटना को अंजाम देने वाला एक अभियुक्त मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया और पकड़ा गया। जबकि उसका साथी, दूसरा आरोपी भागने में कामयाब रहा। 27 मई सोमवार को मिथलापुरी कॉलोनी निवासी ब्रेड का कारोबार करने वाली 65 वर्षीय विधवा महिला अवधेश को दो लुटेरों ने उनके ही घर में बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें उनकी सोने की चेन, कुंडल, मोबाइल और दस हजार रुपये लूट लिए थे।

अवधेश घर पर अकेली ही रहती हैं। उनका बेटा महाराष्ट्र में एक टेक्सटाइल कंपनी में काम करता है। बेटी बरेली सिंचाई विभाग में कार्यरत है। घटना की जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी वीर सावरकर नगर तक पैदल जाते हुए कैमरे में कैद हो गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।

मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली

बुधवार की रात करीब 10 बजे इज्जतनगर एसआई मुकेश चौहान, सिपाही संदीप सिंह के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान सिद्धार्थ नगर केंद्रीय विद्यालय के पास दो युवक स्कूटी से जाते हुए दिखे। शक होने पर जब उन्हें रोकना चाहा तो आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया।

फायर एसआई मुकेश चौहान की बाईं कनपटी से छू कर निकल गया। वहीं, जवाबी फायर में प्रेमनगर क्षेत्र के मौलानगर निवासी बदमाश लकी उर्फ फैजान पुत्र असलम की बाईं टांग में गोली लगी।जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। जबकि उसका दूसरा साथी संजयनगर निवासी बदमाश अमर सिंह भागने में कामयाब हो गया।

शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे लुटेरे

दोनों बदमाश शहर छोड़कर भागने की फिराक में थे। जानकारी के मुताबिक 15 बोर का तमंचा व स्कूटी भी बरामद की गई है। पुलिस ने घायल आरोपी व एसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें