पेड़-पौधे ही प्रकृति के रक्षक: चुघ

रुद्रपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओमेक्स समिति के गंगेश पार्क में तमाम लोगों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण को बचाए रखने का आह्वान किया।

चुघ ने कहा कि जिस प्रकार से भीषण गर्मी का खतरा लगातार मंडरा रहा है, ऐसे में सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा और जगह-जगह अपनी सुविधा के अनुसार पौधा रोपण करना होगा क्योंकि पेड़ पौधे ही प्रकृति के रक्षक हैं, जो मानव को जीवनदान देते हैं।

यह अभियान पिछले पांच सालों से चलाया जा रहा है। समिति के योगेश लांबा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पर्यावरण की रक्षा के लिए समिति की तरफ से पौधारोपण किया जाता है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डेढ़ वर्षीय बालिका सुखदा गिरधर ने भी अपने हाथों से पौधारोपण किया और उसके पश्चात उसे पौधे में जल संचित किया। इस अवसर पर जितेंद्र साहनी, नव्या चुघ, राजेंद्र गिरधर, गौरव ग्रोवर, रजत मोंगिया आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें