रुड़की। महानगर कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने 2024 लोकसभा चुनाव के बाद प्रेस वार्ता करते हुए जनता का आभार जताया। प्रेस कांफ्रेंस महानगर जिला अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रेस को संबोधित करते हुए राजेंद्र चौधरी ने कहा कि कांग्रेस जनता के मुद्दों के साथ चुनाव में गई और उसका व्यापक असर पूरे देश में देखने को मिला। राहुल गांधी के पांच न्याय एवं 20 गारंटी को हमने जन-जन तक पहुंचाने का काम किया।
कांग्रेस 30 लाख खाली पड़े पदों को भरने, युवाओं को अतिरिक्त नौकरी देने, युवाओं को रोजगार देने, किसानों के कर्ज की माफी, किसानों के उत्पाद की उचित मूल्य एवं एमएसपी की गारंटी, महिलाओं को जीवन में आ रही कठिनाई से दूर करने हेतु आर्थिक सहायता तथा युवाओं को 1 साल की पक्की गारंटी नौकरी जैसे वायदों के साथ चुनावी रण में उतरी थी। इसका परिणाम है कि आज भाजपा, जिसके पास तमाम धनबल एवं सरकारी मशीनरी का सहयोग रहा, वह कई राज्यों में पूरी रूप से साफ हो गई। आज भाजपा बैसाखी के सहारे सरकार बनाने को विवश हो गई है।
राजेंद्र चौधरी ने लोकसभा चुनाव में सहयोग करने वाले रुड़की महानगर के प्रदेश कांग्रेस जन फ्रंटल आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं, महिला कांग्रेस, छात्र कांग्रेस एवं सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार किया। उन्होंने रुड़की की जनता का भी आभार जताया, जिन्होंने पिछले चुनाव में बहुत बड़े फासले से कांग्रेस को रुड़की में शिकास्त देने का काम किया था।
उन्होंने कहा कि आज रुड़की बहुत थोड़े मार्जिन से इस चुनाव में पीछे रही। यह सब धनाभाव के बावजूद कार्यकर्ताओं के निरंतर कार्य करने, जनित के मुद्दों को उठाने के कारण संभव हो पाया। उन्होंने मीडिया का भी आभार करते हुए कहा कि रुड़की की मीडिया ने निस्वार्थ भाव से कांग्रेस का सहयोग किया। इसके लिए वह आभारी रहेंगे। उन्होंने प्रशासन एवं पुलिस का भी सहयोग एवं निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए आभार प्रकट किया।
उन्होंने रुड़की की जनता से मीडिया के माध्यम से कहा कि रुड़की की जो भी जनहित की समस्या होगी, उसके लिए महानगर कांग्रेस कमेटी पूर्व की भांति ही संघर्ष करेगी। उन्होंने रुड़की की जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा की सरकार का कोई भी जनविरोधी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ डॉ. राकेश गौड़ पूर्व प्रतिनिधि हरीश रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष सुशील कश्यप, जिला महामंत्री मुस्तकीम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।