PM मोदी का शपथ ग्रहण अब 9 जून को…

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। शपथ ग्रहण की तारीख को लेकर नया अपडेट आया है। सूत्रों के अनुसार, अब 8 जून की बजाय 9 जून को शपथ ग्रहण समारोह होगा। यानी नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 9 जून को ले सकते हैं। मंत्रिमंडल के गठन को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और वह तीसरी बार सत्ता में आ रहा है। एनडीए ने 292 सीटों पर जीत हासिल की है और बहुमत पाया है। विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें जीती हैं। बीजेपी ने अकेले 240 सीटें जीती हैं, जो बहुमत के आंकड़े (272) से कम है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें