
Water Crisis: दिल्ली में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश सरकार को 137 क्यूसेक अतिरिक्त पानी छोड़ने का निर्देश दिया है, ताकि राजधानी में पेयजल संकट को कम किया जा सके।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश ने अतिरिक्त पानी छोड़ने पर सहमति दी है। वहीं, हरियाणा सरकार से कहा है कि वह वजीराबाद बैराज के जरिए दिल्ली को पानी उपलब्ध कराने में सहयोग करे।















