
सितारगंज। सितारगंज क्षेत्र में हो रहा है अबैध मिट्टी खनन प्रशासन ने मैनाझुण्डी में अवैध खनन करते जेसीबी मशीन पकड़ी है। मौके से मिट्टी परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रॉलियों को चालक भगाकर ले गए। शुक्रवार की मध्य रात्रि में प्रशासन को मैनाझुंडी में अवैध खनन की सूचना मिली थी। नायब तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन को कब्जे में लिया।
रात में प्रशासन को देख मिट्टी परिवहन कर रही ट्रैक्टर ट्रालियों को लेकर चालक फरार हो गए। राजस्व विभाग की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए जेसीबी मशीन को कब्जे में ले लिया। खनन माफिया जेसीबी मशीन को तहसील की ओर लाने से रोकने के लिए मार्ग अवरुद्ध करते रहे। यहां तक कि माफिया ने पत्थरबाजी कर जेसीबी के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया।
राजस्व टीम ने पुलिस के सहयोग से जेसीबी मशीन को तहसील परिसर में खड़ा कर दिया। नायब तहसीलदार त्रिपाठी ने बताया कि रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी स्तर से जुर्माने की कार्यवाही होगी।