रुद्रपुर। शुक्रवार रात्रि ट्रांजिट थाना क्षेत्र में हनुमान मंदिर सिडकुल ढाल के पास पहले से घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने लूट के इरादे से बाइक सवार दो युवकों पर फायरिंग कर दी। एक युवक गोली लग जाने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर बदमाशों ने उनका पीछा भी किया। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
मामले की जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत सिंह ने चिकित्सालय जाकर घायल युवक का हालचाल जाना और उससे मामले की विस्तार से जानकारी ली। घायल के पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज भी देखी। पुलिस ने फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
हरपाल सिंह पुत्र मिहीलाल निवासी ग्राम मेघनागला कदीम थाना शहजादनगर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश ने बताया कि उसका पुत्र जितेंद्र कुमार रुद्रपुर में रहकर सिडकुल स्थित फैक्ट्री में मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करता है। 31मई को रात लगभग 11.30 बजे वह अपने गांव के ही साथी पुष्पेंद्र यादव के ट्रांसपोर्ट से अपने घर की तरफ बाइक से जा रहा था। उसके साथ प्रियांशु गंगवार पुत्र जमुना प्रसाद निवासी मोहम्मद नगर खुटिया तहसील मिलक जिला रामपुर भी था। तभी हनुमान धाम स्थित ढाल पर कुछ लड़के बीच रास्ते में खड़े थे और उन्होंने लूट के इरादे से जितेंद्र और प्रियांशु गंगवार को रोकने की कोशिश की। साथ ही गाली गलौच शुरू कर दी। बीच बचाव करते हुए आरोपियों ने जितेंद्र पर तमंचे से फायर कर दिया, जिससे जितेंद्र के सीने व हाथ में गोली लग गई।
उन्होंने बताया कि प्रियांशु जब जितेंद्र को लेकर जिला हॉस्पिटल की तरफ लेकर जाने लगा तो आरोपियों ने उनका पुलिस लाइन के गेट तक पीछा किया। जितेंद्र की गंभीर हालत को देख उस रेफर कर दिया गया। जितेंद्र को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय भर्ती कर दिया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत सिंह ने चिकित्सालय जाकर घायल युवक का हालचाल जाना और उससे मामले की विस्तार से जानकारी ली। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर भारत सिंह ने बताया कि मामले का शीघ्र खुलासा कर दिया जाएगा।