काशीपुर: व्यवस्थाएं बंद कराने पर भड़के श्रद्धालु

काशीपुर। श्री हेमकुंड साहिब व बदरीनाथ धाम के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए लगे लंगर, कंबल व रहने की व्यवस्था को स्थानीय लोगों द्वारा रोके जाने से सिख समाज के लोगों में रोष जताते हुए राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

एसडीएम अभय प्रताप सिंह को राज्यपाल के नाम दिये ज्ञापन में सिख समाज के लोगों के कहा कि पीपलकोटी गुरूद्वारा सुखसागर विगत कई सालों से हेमकुंड साहिब व बदरीनाथ धाम के दर्शनों को आने वाले सभी समाज के श्रद्धालुओं को लंगर, कंबल व रहने की व्यवस्था करता आ रहा है।

आरोप है कि बीती 30 मई को स्थानीय लोगों द्वारा सिख श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की गई व गुरूद्वारे के रास्ते को बंद कर दिया गया। यही नहीं, लंगर को भी स्थानीय लोगों द्वारा बंद करा दिया गया है, जिससे पूरे सिख समाज में रोष व्याप्त है। ज्ञापन में मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

ज्ञापन देने वालों मे देवेंद्र सिंह, पलविंदर सिंह, सतपाल सिंह, कुलविंदर सिंह, विजेंदर सिंह, गुरदीप सिंह, हरदीप सिंह आदि रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हरियाणा रोडवेज बस के सामने लहराई पिस्तौल… मात खाने के बाद भी नहीं सुधर रहा PAK देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में 8वीं के छात्र से रैगिंग फिर मुश्किलों में एअर इंडिया भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी का आरोप