Lok Sabha Election2024: सातवें चरण में यूपी की 13 सीटों पर 11 बजे तक 12.94 प्रतिशत हुआ मतदान

लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज शनिवार को उप्र की 13 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले दो घंटों में इन सीटों पर कुल 12.94 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे अधिक मतदान मीरजापुर 14.93 प्रतिशत हुआ है जबकि सबसे कम घोसी सीट पर 10.32 प्रतिशत मत पड़े हैं। मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की लाइनें लगी हैं और शांतिपूर्ण मतदान जारी है। हॉट सीट वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव मैदान में हैं और सभी राजनीतिक दलों की इस पर नजरें टिकी हुई हैं।

चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सातवें चरण में उप्र की जिन 13 लोकसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं उन सीटों पर पहले दो घंटे यानी नौ बजे तक महाराजगंज 14.44 प्रतिशत, गोरखपुर 12.99 प्रतिशत, कुशीनगर 13.50 प्रतिशत, देवरिया 13.74 प्रतिशत, बांसगांव (सुरक्षित) 10.37 प्रतिशत, घोसी 10.32 प्रतिशत, सलेमपुर 13.39 प्रतिशत, बलिया 13.42 प्रतिशत, गाजीपुर 13.32 प्रतिशत, चंदौली 14.34 प्रतिशत, वाराणसी 12.66 प्रतिशत, मीरजापुर 14.93 प्रतिशत और राबर्टसगंज (सुरक्षित) 10.74 प्रतिशत में मतदान हुआ है। मतदेय स्थलों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई हैं। वहीं दुद्धी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में 11.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। सभी सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता शाम छह बजे तक सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

सातवें और आखिरी चरण की 13 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 144 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष एवं 10 महिला प्रत्याशी हैं। सातवें चरण में सबसे अधिक 28 उम्मीदवार घोसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में तथा सबसे कम 07 प्रत्याशी देवरिया एवं वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 02 करोड़ 50 लाख 56 हजार 877 मतदाता हैं, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित 144 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।

इन सीटों पर सबकी नजरें

आखिरी चरण के इस चुनावी मैदान में मुख्यरूप से वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चंदौली से केंद्रीय मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय, मीरजापुर से केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन हैं। वहीं, प्रधानमंत्री के खिलाफ इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कुशीनगर से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के स्वामी प्रसाद मौर्य, गाजीपुर से सपा के अफजाल अंसारी इस चुनाव मैदान में हैं।

भाजपा ने देवरिया, बलिया और गाजीपुर में नये चेहरे मैदान में उतारे हैं। घोसी में पिछला चुनाव भाजपा हार गई थी। एनडीए गठबंधन में ये सीट सुभासपा के पास है। सुभासपा ने डॉ. अरविन्द राजभर को टिकट दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें