बरेली ; फतेहगंज पूर्वी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए एक पौनिया ,एक कारतूस 12 बोर ,पिकअप टेंपो भी किए बरामद किए गए हैं।
थाना फतेहगंज पूर्वी के प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन चतुर्वेदी के मुताबिक पुलिस टीम ने उचसिया रोड से मुरारी कोल्ड स्टोर को जाने वाली चकरोड तिराहे पर अंतरराज्यीय पशु चोर गिरोह का भांडाफोड़ किया। जिसमे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी थाना बारादरी के गौटिया चाँद मस्जिद निवासी आदिल पुत्र यासीन दूसरा आरोपी थाना बारादरी के चकमहमूद पुराना शहर निवासी इमरान पुत्र जलालुद्दीन तीसरा आरोपी थाना इज्जतनगर के अहलादपुर निवासी आकाश पुत्र माखन लाल को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी अभी भी फरार है।
पकड़े गए आरोपी नफीस ने पुलिस को बताया कि वो मारिया मीट फैक्टी में काम करता है उसकी जुनैद आदिल इमरान से पुरानी जान पहचान थी उसी आधार पर ये लोग पशु चोरी करके लाते थे और यहां लाकर बेचते। नफीस ने बताया वो उन पशुओ को पहले कटवा देता था ताकि पुलिस और चोरी हुए पशुओ के मालिक जब तक वहा पहुंचे पशुओ का नामो- निशान न मिल सके।
नफीस ने बताया कि आदिल चोरी की लोकेशन देता था जिससे आकाश टैम्पो में चोरी हुए पशुओ को लाने का काम करता था। ज़्यादतर इमरान जुनैद लाडला ये लोग शाही, मीरगंज, बेहडी, बिलसण्डा और बीसलपुर, पीलीभीत व जनपद शाजहांपुर ,बदायू से पशुओ को चोरी कर बरेली कभी टैंपो तो कभी मैजिक से यहां लाते और नफीस की मदद से मरिया मीट फैक्टी में पशुओ को लाकर कटवा दिया करते थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही तीन अन्य आरोपी अभी भी फरार है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।