अघोषित बिजली कटौती पर भड़के कांग्रेसी,

खटीमा। भीषण गर्मी में नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती किए जाने से भड़के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विद्युत उपखंड कार्यालय में प्रदर्शन कर एसडीओ अंबिका यादव को ज्ञापन सौंपकर कटौती से निजात दिलाने की मांग की। कांग्रेस प्रदेश सचिव रेहान अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अघोषित विद्युत कटौती के विरोध में विद्युत उपखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और एसडीओ यादव को ज्ञापन सौंपकर विद्युत कटौती से निजात दिलाने की मांग की।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी के चलते नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे हो रही कटौती से आमजन खासे परेशान हैं। ऊर्जा प्रदेश होने के बाद भी प्रदेश में कटौती की जा रही है और बिजली के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं। विद्युत कटौती होने के बाद भी उपभोक्ताओं के बिल बढ़कर आ रहे हैं, जबकि उपभोक्ताओं द्वारा उतना उपयोग नहीं किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विद्युत कटौती से निजात नहीं मिली तो वह धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद चंद, राजकिशोर सक्सेना, पंकज टम्टा, रवि अग्रवाल, माधव चंद, मनोज बसेड़ा, बिज्जू चंद आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें