
पिरान कलियर। मुस्लिम धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रपति के नाम कलियर थाना प्रभारी को एक ज्ञापन देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पिरान कलियर क्षेत्र के हाफिज सऊद साबरी, इस्तेकार, हाजी नोशाद, नाजिम त्यागी आदि ने थाना प्रभारी दिलवर सिंह नेगी को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में कहा कि करीब तीन दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर एक युवक मुस्लिम समाज की धार्मिक पुस्तक की बेअदबी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली बातें कीं। इसको लेकर लोगों में आक्रोश है और मुस्लिम समाज की भावनाओ को ठेस पहुंची है। उन्होंने वीडियो में दिखाई दे रहे युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।















