
बेरीनाग। बेरीनाग चौकोडी मोटर मार्ग में देवीनगर के पास दोपहर दो बजे हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही टैक्सी और चौकोड़ी से बरेली को जा रही पर्यटकों की कार की आपस में टक्कर हो गई। टक्कर में दोनों कारों में सवार तीन पर्यटकों सहित एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
देवीनगर मंदिर के पास दो कारो में भिडंत हो गई। पर्यटकों की कार चौकोड़ी से बरेली जा रही थी। हल्द्वानी से मुनस्यारी जा रही टैक्सी से टक्कर हो गई। दोनों वाहनों में ड्राइवर सहित पांच-पांच लोग सवार थे। घटना के दौरान देवीनगर से लौट रहे ग्राम प्रधान रूईनाथल रोहित और डीपीओ कुलदीप बोहरा, सुनील रावत ने अपने वाहन से घायलों को सीएचसी पहुंचाकर मानवता का फर्ज निभाया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। बताया जा रहा है कि पर्यटक चौकोड़ी से घूमकर बरेली को लौट रहे थे। तेज गति से चलाने के कारण आपसी भिडंत होने की बात कही जा रही है। खबर भेजे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही हुई।
पर्यटक वाहन चल रहे हैं तेजी से
बेरीनाग। इन दिनों बड़ी संख्या में पर्यटक मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ों को आ रहे हैं। अधिकांश पर्यटन वाहनों के चालकों को पहाड़ी क्षेत्र में वाहन चलाने का अनुभव भी कम है और मैदानों की तरह अधिक स्पीड में संकरी सडकों कर वाहनों को दौड़ा रहे हैं। पुलिस और परिवहन विभाग को अधिक स्पीड से भागने वाले पर्यटक वाहनों पर कार्रवाई नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।















