निरंतर श्रेष्ठ से श्रेष्ठता की ओर बढ़ने की हो सोच: अरविंद

रुड़की। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रुड़की में गतिविधियों से परिपूर्ण दिन रहा प्रातः कालीन प्रार्थना सभा के तुरंत पश्चात विद्यालय में पाठ्य सहगामी गतिविधियों के साथ विद्यालय का कार्यव्रत शुरू हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत विद्यालय के बच्चों ने कर्नाटक राज्य से संबंधित विभिन्न प्रकार के नृत्य एवं गायन आदि प्रस्तुत किया। कक्षा 10 के छात्र हरदीप सिंह राणा का एकल नृत्य आकर्षण का मुख्य बिंदु रहा। हर्षिता बिष्ट ने भी कर्नाटक से संबंधित सुंदर एकल नृत्य प्रस्तुत किया तथा विद्यालय के बच्चों ने कर्नाटक की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करता हुआ मनोहरी सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर भरपूर तालियां बटोरीं।

विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने इन कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि श्रेष्ठ की कोई सीमा नहीं होती है। हमें निरंतर श्रेष्ठ से श्रेष्ठता की ओर बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। कक्षा 12 के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय में एक शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने विद्यालय में आकर अपने बच्चों की पढ़ाई से संबंधित प्रगति की जानकारी ली तथा विद्यालय में चल रही विभिन्न गतिविधियों का अवलोकन किया।

इस अवसर पर प्रविंद्र सिंह, रीता सिंह, घनश्याम बादल, कल्पना गुप्ता, रक्षा रावत, प्रियंका सिंघल, प्रवेश कुमार, वंदना सैनी, सविता वर्मा, मुकेश कुमार आदि थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें